Breaking News

पप्पू यादव ने किया गठबंधन व कांग्रेस की तरफदारी,खगड़िया सीट पर ठोका दावा




लाइव खगड़िया : “आम आदमी के सरोकार की आवाज है जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव.इसलिए राजद सुप्रीमो लालू यादव एवं कांग्रेस बड़े दिल और बड़े मन के साथ पंचायती व नेतृत्व करे.खगड़िया की जनता को अब यह तय करना है कि वर्षों के डरावने चेहरे या सवाल से अलग उन्हें एक विकल्प की तलाश है या नहीं ? यदि वे विकल्प की तलाश में हैं तो गठबंधन में यदि जाप को दो सीटें मिलती है तो उसमें एक खगड़िया भी होगा.” यह अल्फाज जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव का है.जिसे उन्होंने रविवार को जिले में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा.

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राजद व कांग्रेस को बिहार से संप्रादायिक शक्तियों को उखाड़ना है तो उन्हें बगैर अहंकार के सबको साथ लेकर आगे बढना चाहिए.दोनों ही दलों के बड़े नेता सबकी सहमति लें.लेकिन वे किसी पर थोपने या किसी को कम आंकने का काम ना करें.



वहीं उन्होंने कांग्रेस की तरफदारी करते हुए कहा कि बिहार सहित यूपी व बंगाल में भी कांग्रेस को किसी भी परिस्थिति में नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.साथ ही उन्होंने खगड़िया संसदीय सीट पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के जनता की आवाज है जन अधिकार पार्टी और साथ ही यह पार्टी यहां विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है.ऐसे में गठबंधन के तहत सबसे पहले यदि किसी भी दल का इस सीट पर अधिकार बनता है तो वो जन अधिकार पार्टी का ही बनता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जाप का गठबंधन किसी से भी होगा तो जाप के लिए खगड़िया ही पहली प्राथमिकता होगी.मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी (लो.) किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,नगर पार्षद शिवराज यादव,रणवीर कुमार,बेलदौर प्रमुख विकास पासवान,जाप किसान प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान,किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.नसीम उर्फ लम्बू, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्य,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार,छात्र युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता आमिर खान, युवा शक्ति नेता कुंदन लीडर आदि मौजूद थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!