Breaking News

जीर्णोद्धार के बाद बीपी मंडल सेतु का CM करेंगे उद्धाटन आज




लाइव खगड़िया : कोसी क्षेत्र का लाइफ लाइन माने जाने वाला जिले के डुमरी घाट स्थित बहुप्रतीक्षित बीपी मंडल सेतु पर से गुरुवार को करीब 8 वर्षों के बाद भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.जीर्णोद्धार के बाद पुल का उद्घाटन अब से महज कुछ वक्त के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के द्वारा किया जाएगा.

जिले के एनएच 107 स्थित इस पुल से परिचालन शुरू होने का पल फरकिया सहित कोसी क्षेत्र के लाखों की आबादी के लिए बेहद ही शकुन प्रदान करेगा.उल्लेखनीय है कि बीपी मंडल सेतु का उद्घाटन 14 फरवरी 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था. लेकिन उम्र से पहले ही यह पुल वर्ष 2010 में जवाब दे गया और पुल से परिचालन बाधित हो गई.




साथ ही टूट गया था लाखों कोसीवासियों का अरमान और फिर इधर इस मार्ग से यात्रा करना जैसे एक फजीहत ही बन गई थी.हलांकि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में अस्थाई स्टील ब्रिज का तोहफा देकर कोसीवासियों के जख्मों पर मलहम लगाने की कोशिश की थी.लेकिन 17 करोड़ की राशि से बनी स्टील पाइप पुल भी फरकिया सहित कोसीवासियों को ज्यादा दिन साथ ना दे सका और वर्ष 2014 में यह पुल भी कोसी की तेज धार में बह गया.जिसके उपरांत वक्त-बेवक्त नावों के सहारे बनाए गये जुगाड़ पुल या फिर नाव की सवारी ही यात्रियों की नियति बन गई थी.बहरहाल एक लंबे इंतजार के बाद ही सही आज का दिन फरकिया सहित कोसी क्षेत्र के लोगों के राहत देते हुए चेहरे पर एक नई मुस्कान छोड़ जायेगा.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!