जर्जर सड़क के विरोध में जाप व युवा शक्ति ने फूंका जनप्रतिनिधियों का पुतला
लाइव खगड़िया : युवाशक्ति और जन अधिकार पार्टी के द्वारा मानसी प्रखंड के जर्जर मुख्य चार सड़कों का लंबे समय से जीर्णोद्धार नहीं होने के विरोध में मुख्यमंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया गया.
इसके पूर्व युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में युवाशक्ति एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद धन्ना माधव के स्मारक के पास से जुलूस की शक्ल में मानसी बाजार का भ्रमण किया.जिसके उपरांत पटेल चौक पर पुतला दहन किया गया और वहीं जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
मौके पर संबोधित करते हुए युवाशक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानसी बाजार से काली स्थान होते हुए राजाजान,चुकती ढाला तक की सड़क विगत 5 वर्षों से जर्जर स्थिति में है.जबकि पूर्वी ठाठा पंचायत के शहरकुंडी गांव जाने वाली सड़क का हाल भी विगत 15 वर्षों से जर्जर है.साथ ही मानसी चौथम-पथ के सैदपुर गेट से लेकर सैदपुर गांव तक जाने वाली सड़क एवं छोटी बलहा गांव से सैदपुर, अमनी होते हुए गुदरिया स्थान माड़र तक जाने वाली सड़क विगत 5 वर्षों से बेहाल पड़ा है.जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश यादव,जाप के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव एवं युवाशक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि आम लोगों के हित में कार्य करने का कसम खाकर कुर्सी हासिल करने वाले जनप्रतिनिधि कुर्सी मिलते ही सभी वादे को भूल जाते हैं.मौके पर अमृत राज,अभिषेक कुमार,रतन कुमार,गौतम कुमार, शैलेश कुमार, सुंदरबन पासवान, इंकू सिंह, मोहन कुमार, सुनील कुमार सिंह,मनीष कुमार, दयानंद यादव, मोहम्मद कमरान आलम, विनोद कुमार बिट्टू, धर्मेंद्र यादव,संजीत चौधरी,अमन राजपूत, धर्मेंद्र पौद्दार, टुनटुन कुमार, संजीव कुमार, सुशांत कुमार, संतोष कुमार, कविरंजन कुमार यादव, रमन कुमार, अरविंद यादव, रोहन कुमार आदि मौजूद थे.