राजद नेत्री ने छेड़ दी चुनावी जंग,केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना
लाइव खगड़िया : “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर उन्हें धोखा दिया है.उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेंगी”.यह बातें जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीराडीह पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित राजद के जनता-दर्शन कार्यक्रम के दौरान राजद नेत्री सह पार्टी की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने कहीं.
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विदेश यात्रा पर हुए खर्च की राशि से लाखों युवाओं का भाग्य बदल सकता था.जबकि उन्होंने विगत लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त प्रत्येक वर्ष दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी,भष्ट्राचार समाप्त करने,विदेशों से काला धन की वापसी सहित देश के किसानों की आय में वृद्धि का जो सपना नरेन्द्र मोदी ने दिखाया था वो सब हवा-हवाई साबित हुआ है.आज भी देश के पचास प्रतिशत युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.किसानों की आय में वृद्धि तो नहीं हुई लेकिन खाद-बीज का दाम जरूर बढ़ा दिया गया.देश में आज किसान आत्म हत्या कर रहे हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है.
साथ ही उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि विदेशों से कालाधन तो वापस नहीं आ सका लेकिन देश का धन विजय माल्या,ललित मोदी,नीरव मोदी आदि लेकर विदेश जरूर चले गये और देश की बर्बादी का रही सही कसर नोटबंदी और जीएसटी ने पूरी कर दी.जीएसटी से छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारी तवाह हो गये और उनका रोजगार चौपट हो गया है.जबकि देश के चन्द पूंजीपति व उद्योगपति का एनडीए सरकार के कार्यकाल में करीब साढ़े तीन सौ गुणा आय में वृद्धि हुई है.
मौके पर उन्होंने बिहार सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वे भी दलितों, पिछड़ों व गरीबों का वोट लेकर सत्ता सामंतवादी ताकतों के हाथ में सौंप दिया है.प्रदेश में सुशासन दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं देती है.राज्य में खुलेआम एके 47 से हत्यायें हो रही है.बहू-बेटियों का खुलेआम रेप हो रहा है.अपराधियों में शासन का भय खत्म हो गया है.वहीं उन्होंने गरीब विरोधी सरकार को देश की सत्ता से बेदखल कर देश में अमन -चैन कायम करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया हेमा यादव ने किया.जबकि मंच संचालन मुबारक राईन के द्वारा किया गया.सभा को राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनय कुमार यादव,गोगरी प्रखंड राजद अध्यक्ष कैलाश यादव,राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा रंजू सहनी,परबत्ता प्रखंड राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रंजू देवी,गोगरी नगर अध्यक्ष मनोज निषाद,पूर्व मुखिया कैलाश शर्मा,सुवोध यादव,अजय यादव,मनीष यादव,अलीहसन,अंजनी यादव,महेन्द्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया.इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव का स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.