लाइव खगड़िया : नगर परिषद के द्वारा स्थानीय के.एन.क्लब में सोमवार को आवास योजना के तहत लाभुकों को कार्यादेश वितरण शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा 32 लाभुकों के बीच कार्यादेश वितरण किया गया.
वहीं उन्होंने लाभुकों से कार्यादेश मिल जाने के बाद घर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की बातें कहते हुए बताया कि उनके खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि आवास योजना की राशि खाते में तीन क़िस्तों में भेजा जायेगा.जिसमें से प्रथम क़िस्त कुर्सी तक निर्माण के उपरांत पचास हजार,दूसरा किस्त लिंटर तक निर्माण के बाद एक लाख रुपये और छत की ढ़लाई के उपरांत अंतिम क़िस्त के रूप में पचास हजार रुपए होगा.
मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रथम सूची में 500 एवं द्वितीय सूची में 425 आवास योजना सहित कुल 925 आवास को स्वीकृत किया गया है.जिसमें से 225 लाभुकों को कार्यादेश वितरण किया जा चुका है.जबकि 180 लाभुकों को प्रथम क़िस्त एवं 95 लाभुक को द्वितीय क़िस्त का भुगतान किया जा चुका है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लाभुक को कार्यादेश नहीं मिला है उनको भी अविलंब कार्यादेश वितरण कर दिया जायेगा.इस अवधि पर उपस्थित पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शेष लाभुकों के लिए आवास योजना की तृतीय सूची भी बना लिया गया है और इसे स्वीकृति के लिए जल्द भेज दिया जायेगा.
वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने कहा कि शेष बचे हुए आवास योजना के लाभुकों को भी कार्यादेश दे दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने शहर में प्लास्टिक थैला के उपयोग पर रोक होने की जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदार को जुर्माना भी वसूल किया गया है.वहीं उन्होंने लोगों से प्लास्टिक थैला का उपयोग नही करने की अपील किया.
मौके पर नगर पार्षद विजय यादव,रणवीर कुमार,अजय चौधरी,दीपक कुमार,जितेंद्र गुप्ता,लूसी खातून ,रिजवाना खातून,समाजसेवी मो.नसीम,बबलू कुमार, धर्मेंद्र यादव,कुन्ज बिहारी पासवान,नगर प्रबंधक राजीव रंजन झा,कनीय अभियंता रौशन कुमार,प्रधान सहायक जितेंद कुमार, सहायक अमरनाथ झा,गगन सिन्हा,संजीव कुमार,विकास कुमार,विक्की कुमार,मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



