Breaking News

युवा शक्ति व जापयुप ने किया स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना की मांग

खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी को शनिवार को लिखित आवेदन देकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय छोटी बलहा में शिक्षक की पदास्थापना करने की मांग की है.वहीं कहा गया है कि मानसी प्रखंडन्तर्गत छोटी बलहा पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को करीब दो वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था.लेकिन आज तक इस विद्यालय में माध्यमिक विद्यालय स्तर का एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है.इस बीच विद्यालय में सैकड़ों बच्चों का नामांकन भी हो चुका है.लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मौके पर युवा शक्ति के मानसी प्रखंड उपाध्यक्ष रतन कुमार, प्रखंड सचिव मो. कमरान आलम तथा संजीत चौधरी मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260122 172948

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!