Breaking News

लोचा जरूर है लेकिन सम्राट चौधरी नहीं हुए हैं गेम से बाहर




लाइव खगड़िया : एनडीए में खगड़िया संसदीय सीट लोजपा कोटे में जाने की चर्चाओं के बीच उम्मीदवारी के मामले में भाजपा के प्रबल दावेदार माने जाने वाले सम्राट चौधरी अभी भी चुनावी गेम से बाहर नहीं हुए हैं.

PhotoText 4

हलांकि उनकी दावेदारी में एक नया लोचा जरूर आ गया है.राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं हैं कि भाजपा उन्हें खगड़िया से अपना उम्मीदवार बनाना भी चाह रही है.लेकिन लोजपा यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.वैसे भी उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो जाने के बाद सम्राट चौधरी की दावेदारी और मजबूत हो गई थी.क्योंकि एनडीए को एक नये कुशवाहा चेहरे की तलाश थी,जो उपेन्द्र कुशवाहा के जाने से हुई नुकसान की भरपाई कर सके.बताया जाता है कि सम्राट चौधरी खगड़िया सीट की शर्त पर ही भाजपा में शामिल हुए थे.



जबकि लोजपा अपनी सींटिंग सीटों में से मुंगेर की सीट छोड़ने के बाद खगड़िया की सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.सूत्रों पर यदि विश्वास करें तो भाजपा की तरफ से प्रयास चल रहा है कि लोजपा को खगड़िया के बदले अररिया की सीट दे दी जाये.

1544720833434

लेकिन देखना दीगर होगा कि यह प्रयास कितना सफल होता है.यदि बात नहीं बनी तो अंतिम विकल्प के तौर पर सम्राट चौधरी लोजपा की टिकट पर ही खगड़िया से ताल ठोक दें,इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.



Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!