लोचा जरूर है लेकिन सम्राट चौधरी नहीं हुए हैं गेम से बाहर
लाइव खगड़िया : एनडीए में खगड़िया संसदीय सीट लोजपा कोटे में जाने की चर्चाओं के बीच उम्मीदवारी के मामले में भाजपा के प्रबल दावेदार माने जाने वाले सम्राट चौधरी अभी भी चुनावी गेम से बाहर नहीं हुए हैं.
हलांकि उनकी दावेदारी में एक नया लोचा जरूर आ गया है.राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं हैं कि भाजपा उन्हें खगड़िया से अपना उम्मीदवार बनाना भी चाह रही है.लेकिन लोजपा यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.वैसे भी उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो जाने के बाद सम्राट चौधरी की दावेदारी और मजबूत हो गई थी.क्योंकि एनडीए को एक नये कुशवाहा चेहरे की तलाश थी,जो उपेन्द्र कुशवाहा के जाने से हुई नुकसान की भरपाई कर सके.बताया जाता है कि सम्राट चौधरी खगड़िया सीट की शर्त पर ही भाजपा में शामिल हुए थे.
जबकि लोजपा अपनी सींटिंग सीटों में से मुंगेर की सीट छोड़ने के बाद खगड़िया की सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.सूत्रों पर यदि विश्वास करें तो भाजपा की तरफ से प्रयास चल रहा है कि लोजपा को खगड़िया के बदले अररिया की सीट दे दी जाये.
लेकिन देखना दीगर होगा कि यह प्रयास कितना सफल होता है.यदि बात नहीं बनी तो अंतिम विकल्प के तौर पर सम्राट चौधरी लोजपा की टिकट पर ही खगड़िया से ताल ठोक दें,इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.