फर्जी स्वास्थ्य संस्थानों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवाशक्ति व जाप के कार्यकर्ता
लाइव खगड़िया : युवा शक्ति एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 51वीं जन्मदिन के अवसर पर भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया.इस क्रम में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में बैनर,तख्ती व झंडा के साथ कार्यकार्ताओं का जत्था कृष्णापुरी बलुवाही स्थित जाप कार्यालय से निकला.जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
इस दौरान फर्जी क्लीनिक बंद करो,फर्जी नर्सिंग होम बंद करो,फर्जी पैथोलॉजी व जांच घर को बंद करो,निजी क्लीनिक संचालक मरीजों के साथ मनमानी बंद करो,उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित 19 फर्जी पैथोलॉजी जांच घर को बंद करो,सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य माफिया का गठजोड़ नहीं चलेगा,डॉक्टर को मरीज से 1 माह के लिए शुल्क 200 रूपया करना होगा आदि जैसे नारे लगते रहे.
भ्रमण के उपरांत जुलूस समाहरणालय के समक्ष पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया.जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव शिवराज यादव एवं संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.वहीं अपने संबोधन में जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिले में जाप एवं युवा शक्ति के द्वारा विगत 3 महीने से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाता रहा.लेकिन जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय चिकित्सकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ.साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन का मकसद किसी को बेचैन करना नहीं बल्कि गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और आमजनों को स्वास्थ्य के नाम पर आर्थिक शोषण बंद कराना है.
वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी बेहतर इलाज के लिए मरीजों को निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम में जाने की सलाह देते हैं.ऐसे में गरीब मरीजों के परेशानियों को सहज ही समझा जा सकता है.साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य माफियाओं को आगाह करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन को कमजोर समझने की भूल ना करें.
मौके पर चंदन कुमार सिंह ने इस आंदोलन को अगले आंदोलन के ट्रेलर के रूप में देखने की बातें कहते हुए कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने से प्रशासन को सावधान किया.जवकि शिवराज यादव ने इस आंदोलन को आमजनों के लिए संघर्ष बताते हुए है दलगत व जातिगत भावना से उपर उठकर समर्थन देने की बातें कही.वहीं जाप नेता चंद्रशेखर कुमार, अभय कुमार गुड्डू,नगर पार्षद रणवीर कुमार आदि ने पप्पू यादव के जन्म दिवस पर जिले को स्वास्थ्य माफिया से मुक्त कराने का संकल्प लिया.
मौके पर जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव,जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान,जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,आशुतोष यादव,मृत्युंजय यादव,नीलेश यादव,सुमित कुमार,रोशन कुमार,राजेश यादव,अशोक पंत,किशोर दास,धीरज कुमार, नसीम उर्फ लंबू,मनीष कुमार, रुपेश कुमार, रूपक कुमार,उत्तम कुमार, शिव जी दास, रूपेश भारती,कुंदन कुमार,अभिनंदन कुमार,उदय शंकर कुमार सिंह, संजय सिंह, आलम राज,मनीष कुमार उर्फ नाटा,अभिषेक कुमार,प्रिंस कुमार,नीलेश सिक्सर,रवि चौरसिया विकी आर्य पप्पू यादव रतन कुमार नीरज चौरसिया मनोज पासवान विकास कुमार,कृष्ण देव गुप्ता, नीतीश यादव,रिंकू सिंह,जवाहर यादव, संजय यादव,पवन दास,लालो यादव ,लक्ष्मी देवी,माला देवी आदि उपस्थित थे.