भाजपा की बैठक में लिये गए कई निर्णय
खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा के द्वारा किया गया.जिसमें केंद्र द्वारा निर्धारित कार्यक्रम विशेष सहयोग राशि को सफल बनाने पर चर्चा हुई.मौके पर जिले के सभी पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों व पूर्व जिलाध्यक्ष को विधानसभा स्तर से चंदा एवं सहयोग करने के लिए कहा गया.वहीं विधानसभा स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी रवीश चंद्र सिन्हा को,बेलदौर विधानसभा की जिम्मेदारी रामचरित्र भगत को दिया गया.इसी तरह मंडल स्तर पर भी कमेटी का गठन किया गया. ताकि बूथ स्तर से धनराशि संग्रह किया जा सके.वहीं कार्यक्रम बूथ स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया और जिले की जनता से सहयोग के लिए आग्रह एवं प्रेरित करने की बातें कही गई. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी महतो, जिला महामंत्री दिनकर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ,जिला मंत्री जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत रजक ,जिला मंत्री आलोक विद्यार्थी ,पवन कुमार राय ,कुंदन कुमार सिंह, संजीत साह ,सुनीता देवी राय ,राजाराम सिंह ,रिपु चौधरी ,अश्वनी कुमार सिंह ,राजीव हजारी दिलीप सिंह, आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
