अल्पसंख्यक सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का राजद कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
लाइव खगड़िया : आगामी 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सम्मेलन की सफलता के मद्देनजर गुरुवार को युवा राजद के प्रदेश महासचिव के स्थानीय आवास पर राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई.
जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इकरामुल हक ने किया.इस अवसर पर सम्मेलन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.वहीं राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुमार रंजन व युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने संकल्प दिलाया गया.
साथ ही बैठक के उपरांत राजद विधिक सेल के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के दिवंगत पिता को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुजय कुमार यादव,राजद के पू्व प्रत्याशी रामवृक्ष सदा,महासचिव सुनील यादव,प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद,युवा प्रखंड अध्यक्ष शहजाद आलम,महासचिव दिलीप कुमार,पंकज यादव,मोहम्मद मीर रजा, मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद आसिफ,अब्दुल रहीम,मुर्शीद आलम,मोहम्मद इरशाद आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


