Breaking News

नीतीश को मिली भाजपा वाणिज्य मंच के बरैय पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य मंच के बेला मंडल का विस्तार करते हुए मंडल अध्यक्ष रिपुञ्जय कुमार झा ने नीतीश कुमार को बरैय पंचायत का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया है.इस आशय का मनोनयन पत्र गुरुवार को नवमनोनीत पंचायत अध्यक्ष को सौंपा गया.इस अवसर पर कई युवाओं ने भी भाजपा का दामन थामा.

1544720833434

इस बात की जानकारी देते हुए रिपुञ्जय झा ने बताया कि भाजपा वाणिज्य मंच के नवमनोनीत बरैय पंचायत अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे.



जबकि नवमनोनीप पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मिली जिम्मेवारियों को वे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का हर संभव प्रयत्न करेंगे.इधर भाजपा वाणिज्य मंच के नवमनोनीत पदाधिकारी को वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष राजकमल दिवाकर ने भी बधाई देते हुए कहा है कि वे नित्य नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें.

PhotoText 4

साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मनोनयन से वरैय पंचायत सें संगठन और भी मजबूत होगा.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!