Breaking News

युवाओं को बिस्मिल व अशफाक जैसी क्रांति करनी होगी : शास्त्री




लाइव खगड़िया : क्रांतिकारी युवा परिषद्  के द्वारा बुधवार को दाननगर के गुरु नरेंद्र भवन में राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान का 91वां शहादत दिवस मनाया गया.वहीं शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

मौके पर क्रांतिकारी युवा परिषद् के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज ही के दिन  काकोरी कांड के अभियुक्त व देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी बिस्मिल और अशफाक को गोरखपुर की जेल में फांसी दी गई थी.बिस्मिल ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने जिन्होंने देश वासियों को मरने के दिन संदेश देते हुए कहा था कि “मुझे मृत्यु का डर नहीं है.मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं शीघ्र ही नवीन शरीर धारण कर आऊंगा और अंग्रेजी साम्राज्य से भारत माता को मुक्त कराने के लिए पुनः संघर्ष करूंगा”.




साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे क्रांतिकारियों के ही बलिदान से देश आजाद हुआ.लेकिन आज कुछ जयचंद जैसे नेताओं के कारण भारत की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है.इसके लिए युवाओं को आगे आकर देश के हरेक क्षेत्र में राम प्रसाद बिस्मिल व अशफाक जैसे क्रांतिकारियों सा क्रांति करनी होगी.

इस अवसर पर परिषद् उपाध्यक्ष संजीव पोद्दार ,अवनीश यादव आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर क्रांतिकारी युवा परिषद् के राहुल कुमार, सौरभ कुमार, सावन यादव, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, आदित्य राज, आर्यन, प्रिंस ,बिट्टू ,राजकुमार, गोलू, निकेतन, सुमन झा आदि मौजूद थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!