मनोहर यादव की मौजूदगी में दर्जनों युवाओं ने लिया युवा शक्ति की सदस्यता
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के कृष्णापुरी स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में युवा शक्ति नेता सह पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने युवा शक्ति की सदस्यता ग्रहण किया.जिसमें विकास पासवान ,सुमित कुमार पासवान,राजा कुमार,राजन कुमार,पवन कुमार, धीरज कुमार, कमलकिशोर,अभिनव कुमार,नीतीश कुमार आदि का नाम शुमार था.वहीं नये सदस्यों को माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया गया.
मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अधिकांश डॉक्टर की हैवानियत की वजह से पेशा व मानवता शर्मसार हो रहा है.जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद 19 फ़र्ज़ी जाँच घर पर अब तक कारवाई नहीं कि गयी है.जो विभाग की उदासीनता को दर्शाता है.ऐसे डॉक्टर जो एक से अधिक नर्सिंग होम में अपना नाम डलवाकर आम आदमी को दिगभ्रमित करते करते हुए कमीशन के गोरखधधे में शामिल हैं,वैसे डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की जाती है.
वहीं युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव सह नगर पार्षद शिवराज यादव, रणवीर कुमार आदि ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर को जाप एवं युवा शक्ति के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला जायेगा.साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी से जिले में चल रहे फ़र्ज़ी क्लीनिक, फ़र्ज़ी जाँच घर का नाम सार्वजनिक कर उसे बंद करवाने की मांग करते हुए कहा कि अविलंब कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में दलगत भावना से ऊपर उठकर बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी प्रकोषठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्रीकान्त पौद्दार, रामदेव यादव,अनिल साह, पृथ्वी तांती,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्य, छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,छात्र नेता अभिषेक कुमार,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.