Breaking News

मनोहर यादव की मौजूदगी में दर्जनों युवाओं ने लिया युवा शक्ति की सदस्यता




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के कृष्णापुरी स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में युवा शक्ति नेता सह पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने युवा शक्ति की सदस्यता ग्रहण किया.जिसमें विकास पासवान ,सुमित कुमार पासवान,राजा कुमार,राजन कुमार,पवन कुमार, धीरज कुमार, कमलकिशोर,अभिनव कुमार,नीतीश कुमार आदि का नाम शुमार था.वहीं नये सदस्यों को माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया गया.

IMG 20181220 WA0005

मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अधिकांश डॉक्टर की हैवानियत की वजह से पेशा व मानवता शर्मसार हो रहा है.जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद 19 फ़र्ज़ी जाँच घर पर अब तक कारवाई नहीं कि गयी है.जो विभाग की उदासीनता को दर्शाता है.ऐसे डॉक्टर जो एक से अधिक नर्सिंग होम में अपना नाम डलवाकर आम आदमी को दिगभ्रमित करते करते हुए कमीशन के गोरखधधे में शामिल हैं,वैसे डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं की जाती है.




1544720833434

वहीं युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव सह नगर पार्षद शिवराज यादव, रणवीर कुमार आदि ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर को जाप एवं युवा शक्ति के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला जायेगा.साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी से जिले में चल रहे फ़र्ज़ी क्लीनिक, फ़र्ज़ी जाँच घर का नाम सार्वजनिक कर उसे बंद करवाने की मांग करते हुए कहा कि अविलंब कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में दलगत भावना से ऊपर उठकर बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा.

PhotoText 4

मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी प्रकोषठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्रीकान्त पौद्दार, रामदेव यादव,अनिल साह, पृथ्वी तांती,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्य, छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,छात्र नेता अभिषेक कुमार,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!