विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के बैनर तले जिला सहित परबत्ता के उपडाकघर के सभी ग्रामीण डाकघर कर्मचारी दस सूत्री मांगो के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए.
मांगों को लेकर संघ के स्थानीय नेताओं ने बताया कि कमलेश चन्द्रा रिपोर्ट के तहत वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू होना चाहिए था,लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे तोड़-मरोड़कर 1 जनवरी 2018 से शुरू कर कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है.इसके अतिरिक्त 12-24-31 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को स्पेशल इंक्रिमेंट बंद करने के साथ ही ग्रेच्युटी भी घटा दी गई है.
साथ ही बताया गया कि संघ की अन्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवा में समिति हस्तानांतरण सुविधा लागू करने,ग्रामीण डाक सेवक के बच्चो के लिए शिक्षा अनुदान की राशि प्रदान करने, ग्रामीण डाक सेवक को सिविल सर्विस का दर्जा देने आदि जैसी मांगें शामिल है.
मौके पर क्रांति कुमार बादल, शशि कुमार, अनिल कुमार राय, चतुर्भुज कुमार,कंपनी साह, आदि उपस्थित थे.दूसरी तरफ परबत्ता के उपडाकपाल मधु कुमार ने बताया है कि ग्रामीण डाक कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से डाक घर की सेवाओं पर असर पड़ना शूरू हो गया है.