Breaking News

भाजपा करेगी कल राष्ट्र भर में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय का घेराव व प्रदर्शन




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया.इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित मंच- मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे.वहीं प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा,लोकसभा प्रभारी अरविंद शर्मा एवं लोकसभा विस्तारक प्रदुमन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

PhotoText 4

मौके पर संगठन के आगामी कार्यक्रम ‘परिवार संपर्क अभियान’ को सफल बनाने के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.वहीं बताया गया कि 19 दिसंबर को संपूर्ण राष्ट्र में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय का घेराव तथा प्रदर्शन किया जाना है.क्योंकि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा राफेल के मुद्दे पर दुष्प्रचार किया जा रहा है और देश के आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं.



1544720833434

साथ ही भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं से बुधवार को 11 बजे शहर के राजेंद्र चौक पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा गया कि वहीं से आगे का कार्यक्रम का आगाज होगा.बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष अर्जुन शर्मा जी ने किया.

IMG 20181218 WA0003

मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह लोकसभा पालक रामानुज चौधरी, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय (गुड्डू), जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी,रामाकांत रजत ,बिंदेश्वरी महतो, जिला मंत्री संजीत साह ,आलोक विद्यार्थी ,जितेंद्र यादव, बिजेंदर यादव ,सुनीता देवी राय ,कुंदन कुमार सिंह ,नीरज कुमार गुप्ता, शत्रुघन भगत ,सुधीर यादव ,सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!