Breaking News

जर्जर बायपास सड़क की सुधरेगी हालत,नगर सभापति ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास




लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना एवं नगर परिषद तहसील मद से बापू पार्क बलुआही से डीएभी स्कूल होते हुए सूर्य मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.

1544720833434

शिलान्यास के उपरांत नगर सभापति सीता कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बायपास सड़क काफी जर्जर हो गया था.जिसमें जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी.साथ ही डीएभी स्कूल के बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के क्रम में परेशानी होती थी.गर्मी के दिनों में धूल से बच्चों का ड्रेस खराब हो जाता था तो बरसात में कीचड़ से उनके कपड़े गंदे हो जाते थे.ऐसे में एक करोड़ तेईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ (1,23,68,900) रुपए की लागत से निर्माण कार्य के पूर्ण होने से लोगों को राहत मिलेगी.

IMG 20181218 WA0001

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता ने कहा कि दिन के समय बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है.बायपास सड़क निर्माण से डीएभी के बच्चों के साथ साथ शहर के लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी.साथ ही उन्होंने नगर परिषद के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.



वहीं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बापू पार्क से सूर्य मंदिर तक सड़क के खराब होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती थी.डीएभी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य चन्द्रमणि सिंह ने भी मौखिक एवं पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया था.साथ ही उन्होंने बताया कि बायपास सड़क के शेष बचे भाग का भी प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया है. विभाग से स्वीकृति मिलते ही उसका भी टेंडर कर कार्य आरंभ करा दिया जायेगा.

IMG 20181218 WA0000

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद हेमा भारती ने किया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद ,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल उपस्थित थे.

PhotoText 4

मौके पर स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम ,चंद्रशेखर कुमार,सोहन चौधरी, विजय चौधरी, रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी,अजय चौधरी,बबीता देवी, लूसी खातून,लीना श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता,नवीन तुलस्यान,डीएभी के प्राचार्य चन्द्रमणि सिंह, गाँधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, समाजसेवी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, नगर पार्षद शिवराज यादव, रूपा कुमारी,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, मो.रुस्तम अली, रविशचंद्र उर्फ बंटा, तदर्थ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,पूर्व मुखिया अशोक सिंह, समाजसेवी संजय खंडेलिया, बबलू कुमार ,धर्मेंद्र यादव,कुंजबिहारी पासवान,हंसराज कुमार,शंभू झा आदि मौजूद थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!