2019 में साहू समाज कांग्रेस को देगी वादाखिलाफी का जवाब : चुन्नू
लाइव खगड़िया : जिला तेली साहू सभा के जिलाध्यक्ष सह वैश्य नेता नितिन कुमार चून्नू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पूर्व दुर्ग के सांसद ताम्रधवज साहू को छत्तीसगढ़ में सत्ता आने पर मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था और उनके अथक प्रयास से 15 वर्षों के बाद कांग्रेस पार्टी प्रचण्ड बहुत से सत्ता में वापस आई.
छत्तीसगढ़ में साहू समाज का 28 प्रतिशत वोट एवं 70 लाख की हिस्सेदारी रखने वाले इस समाज से आने वाले ताम्रधवज साहू को कांग्रेस पार्टी ने विधायक का टिकट देकर मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.लेकिन मध्यप्रदेश एवं राजस्थान सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की साहू समाज ने ताम्रधवज साहू के मुख्यमंत्री बनने के उम्मीद और भरोसा पर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया.
लेकिन पार्टी ने छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज के बाद ताम्रधवज साहू का नाम काट कर भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया.ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने वादे से मुकर कर पूरे देश के साहू समाज को अपमानित किया है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस वादाखिलाफी का साहू समाज करारा जवाब देगी.