Breaking News

कुछ ही समय में क्षेत्र सहित प्रदेश का नजारा कुछ और बयां करेगा : MLA




लाइव खगड़िया : “हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के ग्रामीण तथा शहरी इलाके के गली-गली में पक्की नाली व सड़कों का निर्माण द्रुत गति से हो रहा है.जिससे आने वाले कुछ समय में खगड़िया विधान सभा क्षेत्र सहित राज्य भर के गांवों व शहरों का नजारा ही कुछ और बयां करेगा.जो कि देखने व दिखाने लायक होगा.गांव,शहर व कस्बों में हुए व हो रहे पुल-पुलिया,सड़क,भवन,स्टेडियम,पार्क,मोटर साईकिल स्टेण्ड,अस्पताल,विद्यालय के निर्माण की स्थानीय लोग कभी परिकल्पना भी नहीं करते होंगे.लेकिन कल्पना से परे विकास का कार्य हर क्षेत्र में हो रहा है.

उक्त बातें जदयू विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा शुक्रवार को सदर प्रखंड के सन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 20 में ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कहा गया.



वहीं उन्होंने विधायक अनुशंसित मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत प्राक्कलित राशि 5 लाख 15 हजार 3 सौ की लागत से अशोक वर्मा के घर से लेकर रघुनन्दन सिंह के घर तक ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के पश्चात स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी.

साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ सड़क के निर्माण होने की बातें कहते हुए कहा कि गांव-गांव व शहर-शहर में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है.जहां सदियों से आमजन डिबिया-लालटेन युग में जी रहे थे वहां अब छात्र-छात्राएं रात में बिजली की रौशनी में पठन-पाठन का कार्य कर रहें हैं.जबकि अस्पताल में भीे इलाज के लिए तमाम सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जर्जर सड़क की जानकारी मिलते ही उसके निर्माण की दिशा में निश्चय ही पहल की जायेगी.वहीं उन्होंने जिले वासियों के प्रति नये साल की मंगलकामना भी व्यक्त किया.मौके पर कमलेश्वरी महतों,दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री,विधान पार्षद प्रतिनिधि राकेश सिंह,राजेश राय,देव कुमार,युवा जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार यादव, रविन्द्र यादव,अशोक वर्मा,मधु देवी,माला देवी आदि मौजूद थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!