लाइव खगड़िया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान सोमवार की पहली पाली में जिले के एक परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है.उनकी गिरफ्तारी एसएल डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र से हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा केंद्र पर नालंदा जिले के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र के अमित कुमार भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के राजकुमार नामक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया.
वहीं एडमिड कार्ड व फोटो पहचान पत्र से जब परीक्षार्थी का मिलान किया जाने लगा तो केन्द्र अधीक्षक को मामला संदिग्ध लगा और उसे चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया.बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया फर्जी केंडिडेट परीक्षा के वास्तविक केंडिडेट राजकुमार के साथ पटना में रहकर पढ़ता था और परीक्षा पास कराने के लिए उनसे 15 हजार में बात तय हुई थी.बहरहाल गिरफ्तार मुन्ना भाई को जेल भेजने की प्रक्रिया पुलिस के द्वारा अपनाई जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
