Breaking News

खगड़िया के लाल भारतीय सेना से जुड़े लेफ्टिनेंट के पद पर




लाइव खगड़िया : प्रशिक्षण पूरी कर भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट के रूप में जुड़कर प्रतीक कुमार वात्स्यायन ने जिला सहित प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है.बीते शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के उपरांत उनके माता-पिता ने उनके कंधों पर सेना का तगमा लगाया और जिले की प्रतिभाओं की कड़ी में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया.



जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव पंचखुटी निवासी प्रतिष्ठित कवि सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन के भतीजे डॉ.ब्रजेन्द्र कुमार वात्स्यायन के पुत्र प्रतीक वात्स्यायन बीते वर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा पास कर थल सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चुने गये थे.

हलांकि प्रतीक वात्स्यायन की शिक्षा-दीक्षा बाहर ही हुई थी.उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित गुरूकुल कांगड़ी में कुछ समय तक अपनी पढ़ाई की थी.पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्हें टाटा कन्स्लटेंसी सर्विसेस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी मिल गई थी.लेकिन सेना में जाकर देश की सेवा करने की तमन्ना उनके दिल में थी और आखिरकार वो अपनी लगन व मेहनत से उस मुकाम को छू ही लिया.साथ ही सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूर्णकर अब वो भारतीय सेना से जुड़ गये हैं.लेफ्टिनेंट प्रतीक वात्स्यायन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.



Check Also

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!