Breaking News

पशुपालकों की समस्याओं को लेकर किसान विकास मंच का 24 को धरना




लाइव खगड़िया : किसान विकास विकास मंच की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजेंद्र सरोवर के समीप आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी धीरेंद्र सिंह टुडू ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की हालत दयनीय है और इसको देखने वाला कोई नहीं है.पशुपालन व किसान कड़ी मेहनत कर दूध उत्पादन करता है लेकिन उन्हें दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

वहीं उन्होंने कहा कि जिले से बरौनी डेयरी को प्रतिदिन 2 लाख लीटर दूध जाता है.लेकिन ना तो यहां के पशुपालक व किसान सेंटर चलाने वाले बोर्ड के पदाधिकारी नहीं बन पाते हैं और ना ही यहां दूध से सामग्री ही बन पाता है.जबकि खगड़िया से कम दूध उत्पादन करने वाला जिला सुपौल में दूध से विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाया जाता है.साथ ही उन्होंने कहा कि फैट के सवाल पर पशुपालक व किसानों को कम कीमत दिया जाता है.इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी 24 दिसंबर को किसान विकास मंच दूध शीतल केंद्र पर धरना देगी.



वहीं मंच के सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन आगामी 23 और 24 जनवरी को होने जा रहा है.जो राजनीति की दिशा और दशा तय करेगा.

मौके पर विक्रम कुमार पटेल सूर्यनारायण वर्मा,देवनंदन सिंह कुशवाहा,विनोद कुमार,अशोक कुमार यादव,नरेश वर्मा,रवि चौरसिया, नागेश्वर चौरसिया,ओम प्रकाश सिंह,सिकंदर यादव, धनिक लाल दास,मुकेश कुमार रौशन, महेंद्र प्रसाद,गंगासागर पंडित,विरंची चौधरी, कुशेश्वर बाबू मोहम्मद फैजान आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!