Breaking News

चिकित्सा माफिया की मनमानी जाप नहीं करेगी बर्दाश्त : मनोहर




लाइव खगड़िया : युवा शक्ति व जन अधिकार पार्टी (लो.) की एक अहम बैठक रविवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव तथा संचालन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने किया.मौके पर उपस्थित युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे है और यहां के किसी भी सरकारी अस्पताल में आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं है.सरकार और विभाग सिर्फ चिकित्सा व्यावस्था का झूठी प्रचार कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.

वहीं जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बिहार में चिकित्सीय व्यवस्था माफियाओं के हाथों गिरवी रख दिया गया है.जो शहर से लेकर गांव तक में फैल चुका है.चिकित्सा माफिया के दलाल गांव के लोगों को बहला-फुसलाकर ना सिर्फ उनका आर्थिक रूप से शोषण कर रहे हैं बल्कि मरीजों की जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जन अधिकार पार्टी चिकित्सा माफिया के मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी.



जबकि जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव तथा युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ व्यापक लड़ाई लड़ा जाएगा.इस कड़ी में भ्रष्ट व्यवस्था व लापरवाह विभागीय पदाधिकारी के संवेदनहीन रवैया को लेकर जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरुक किया जाएगा.साथ ही वक्ताओं ने कहा कि जाप व युवा शक्ति के द्वारा पिछले दो माह से चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से भ्रष्ट चिकित्सा व्यावस्था का विरोध किया जा रहा है.लेकिन चिकित्सा माफिया एवं विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से जिले के कोने-कोने में फर्जी क्लिनीक,नर्सिंग होम व  जांच घर के संचालकों द्वारा लोगों का शोषण करने का खेल जारी है.

मौके पर नगर पार्षद सह जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव शिवराज यादव,रणवीर कुमार,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,संतोष कुमार,जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,एससीएसटी सेल का जिलाध्यक्ष किशोर दास,छात्र जन अधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार,नगर अध्यक्ष मोहन चौधरी,निलेश कुमार यादव,मृत्युंजय यादव,आलम राही,जयशंकर सुमन,मन्नान बादल,रुपेश कुमार, विक्की विक्रम,पवन कुमार,मनोज  पासवान,दयानंद यादव सहित युवा शक्ति व जाप के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!