Breaking News

बोलीं MLA पूनम देवी यादव,जिले का विकास ही मेरी प्राथमिकता




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रहीमपुर उत्तरी पंचायत के चरखुट्टी टोला में तपस्वी स्थान से प्राथमिक विद्यालय होते हुए बहियार जाने वाली सड़क का उद्घाटन रविवार स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.प्राक्कलित राशि 10,15,500 से सड़क के बन जाने से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच काफी खुश देखी गई.साथ ही आमजनों को भी अब विशेष तौर पर बरसात में काफी राहत मिलने की बातें चर्चाओं में थी.

वहीं जदयू विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जनता के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है और उनके विधान सभा क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता नहीं है.साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से यहां के दलित,महादलित,अतिपिछड़ा सहित सभी समुदायों के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नहीं होगी.



वहीं उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक वे जिले के विकास एवं बेहतरी के आवाज़ उठाते रहते हैं और खगड़िया का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है.

मौके पर उन्होंने बताया कि रहीमपुर उत्तरी के अवध बिहारी संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगभग 10 लाख की लागत से भवन तथा खेल मैदान की घेराबंदी के लिए 12 लाख की लागत से चाहरदिवारी के निर्माण की भी अनुसंशा की गई है.जबकि रहीमपुर उत्तरी ,रहीमपुर दक्षिणी समेत रहीमपुर मध्य पंचायत के सभी सडकों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा चुका है.बावजूद इसके यदि किसी सड़क का निर्माण शेष रह गया है तो उसका भी जनहित में शीघ्र निर्माण कराया जायेगा.



Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: