राजद के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने सरकार पर जमकर साधा निशाना
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेन्द्र ने शुक्रवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सहित प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में अपराध बढ़ा है और लूट हत्या जैसी घटनाएं यहां आम हो गई है.साथ ही विकास के नाम पर लूट मची हुई है और उपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है.वहीं उन्होंने सुशासन की सरकार के 38 घोटाले का भी जिक्र किया.जबकि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध का आरोप लगाते हुए उन्होंने सीएम का भी नार्को टेस्ट कराने की बातें कह डाली.वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर सीबीआई का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया.
मौके पर उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा करते हुए रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए से शीघ्र इस्तीफा देकर महागठबंधन में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो वे अपनी सीट भी हार जायेंगे और उनकी पार्टी का नामोनिशान मिट जायेगा.मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू,युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव,राजद मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मौसम कुमार गोलू,जीतेन्द्र कुमार राजा,विवेकानंद यादव,प्रिंस कुमार,सुबोध कुमार,समीर कुमार,प्रवीण कुमार,मो.अकरम सहित दर्जनों राजद नेता उपस्थित थे.