Breaking News

शिक्षा ऋण से प्रतिभाओं के हौसले को मिलेगी नई उड़ान : डीएम




लाइव खगड़िया : ‘आर्थिक बल युवाओं को बल’ के ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के द्वारा जिले के 18 छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को जिले में हरसंभव धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.ताकि जिले के प्रतिभाओं के हौसले को नई उड़ान मिल सके और वे अपने आगे की पढ़ाई व अपना भविष्य संवार सकें.

साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई युवा इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते थे और उनकी हसरतें दम तोड़ देती थी.ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक हल युवाओं का बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा जिले के होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सपने को साकार करने में सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.



वहीं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि शिक्षा लोन लेना अब पहले की तुलना में काफी सरल हो गया है और अब छात्र-छात्राओं को बैंक का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है.छात्रों की समस्याओं को देखते हुए पूव की जटिल प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.साथ ही उन्होंने बताया कि दसवीं पास छात्र-छात्राओं भी पॉलटेक्नीक कोर्स के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.जिसके तहत इच्छुक विद्यार्थी को सरकार अधिकतम 4 लाख तक का शिक्षा ऋण सुलभ करायेगी.वहीं उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 434 आवेदन शिक्षा वित्त निगम को प्राप्त हुआ. जिसमें 384 आवेदनों को स्वीकृत किया गया.जिसके उपरांत 320 छात्र-छात्राओं का लोन स्वीकृत कर एकरारनामा किया गया.जिस में  से 304 को भुगतान हेतु राज्य मुख्यालय को भेजा गया है.जिसके विरूद्ध 11 करोड़ 50 लाख 71 हजार 6 सौ 76 रूपये की राशि स्वीकृत किया गया और 54 आवेदकों को एक सप्ताह के अंदर कर लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा.वहीं बताया गया कि 250 आवेदकों के कॉलेज में स्वीकृत ऋण कुल 2 करोड़ 25 लाख 49 हजार 7 सौ 50 रूपये की राशि वितरित की गई है.मौके पर जिला योजना पदाधिकारी शकील अंसारी,डीपीओ नजीबुल्लाह,बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक अजय कुमार,जनसंपर्क विभाग के अभिजीत आनंद आदि मौजूद थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!