102 एम्बुलेंस चालक व EMT गये 48 घंटे के हड़ताल पर
लाइव खगड़िया : बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी गुरुवार से 2 दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गये.साथ ही सदर अस्पताल परिसर में संघ के वरीय पदाधिकारी सहित 102 एम्बुलेंस चालक व ईएमटी के द्वारा धरना भी दिया गया.वहीं संघ के जिला अध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल ने बताया कि सरकार एवं पीडीपीएल कंपनी द्वारा मांगों के संदर्भ में कोई सार्थक पहल नहीं किये जाने के विरोध में संगठन द्वारा राज्य स्तरीय 48 घंटे का सांकेतिक हड़ताल का किया जा रहा है.इस दौरान शुक्रवार को भी प्रदेश सहित जिले में सभी 102 एंबुलेंस सेवा ठप रहेगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों से 12 घंटे की ड्यूटी लिए जाने, श्रम कानूनों का कार्यान्वयन नहीं किए जाने का विरोध सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है.जबकि संगठन के अन्य मांगों में 102 एंबुलेंस कर्मी को नियुक्ति पत्र एवं वेतन विवरण के रूप में वेतन पर्ची देने,त्योहार में छुट्टी व छुट्टी के दिन काम करने पर अतिरिक्त वेतन देने,जैन विडियो ऑन व्हील्स लिमिटेड के द्वारा कर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान करने, इपीएफ का अंशदान कटौती की भविष्य निधि में समायोजन करने आदि जैसी मांगें शामिल है.मौके पर विकास कुमार रंजन,पंकज कुमार, सुभाष कुमार, अमन कुमार, तारेश कुमार,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.