Breaking News

शौर्य दिवस पर निकाली गई शोभा यात्रा,धर्म सभा का आयोजन




लाइव खगड़िया : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को बजरंग दल के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता झारखंड से आये मठाधीश्वर स्वामी ओम प्रकाश ने किया.इसके पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई.जिसमें शामिल रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा.जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के बिहार-झारखंड क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय जी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण पर बल दिया.

वही आर्य समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर ऋचा योगमयी ने कहा कि भारत की संस्कृति विश्व बंधुत्व की रही है.लेकिन कुछ लोगों के कारण देश आज शर्मिंदा है.इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभिषेक चंदन नेे कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराया.



इस अवसर पर मंचस्थ हरिद्वार से आये बैजूशास्त्री, मेंही मत से बनारसी बाबा ,मिथिला के महंत उमेश चंद्र महाराज ,लाल बाबा ,अघोरी ससंप्रदाय के शशी बाबा को मुख्य वक्ता जन्मेजय  जी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया तथा बनवारी लाल अग्रवाल ,शैलेंद्र अम्बष्ट, हिंदू जागरण मंच के महामंत्री कौन्तेश जी, विलास चंद्र सिंह को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.जबकि मुख्य वक्ता को बजरंग दल के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर तथा आर्य समाज की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.ऋचा योगमयी को दुर्गा वाहिनी की संयोजिका अमृता ने अंग वस्त्र, मुकुट तथा तलवार से सम्मानित किया.

मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ,सम्राट चौधरी ,रविश चंद्र बंटा, लड्डू शर्मा ,बाबूलाल शौर्य ,आलोक विद्यार्थी ,रामानुज चौधरी आदि मौजूद थे.जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विलास  चंद्र सिंह, संजीव कुमार, संजय कृष्ण ,अंजनी कुमार, गौतम यादव ,शार्दुल वेदांत गुप्ता, नंदन वर्मा, भवेश सिंह , रोशन, दीपक, राजेश, प्रवीण चौरसिया,कुन्दन कुमार  आदि दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!