लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.साथ ही समाज के लोग भी इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं.इसी कड़ी में जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हरिया गांव के डाॅ. प्रभास कुमार एवं उनकी पत्नी विनीता कुमारी का भी नाम आता है.जिन्होंने जागरूकता व आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से नशे के खिलाफ जंग छेड़ रखा है.यह दम्पति कुल्हरिया स्थित मिलन लाईफ लाईन आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में असाध्य बिमारियों के इलाज के साथ-साथ नशा मुक्ति के उपाय एवं नशा से होने वाले दुष्परिणाम से भी लोगों को अवगत कराते रहे हैं.इस क्रम में नशा छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है.
उल्लेखनीय है कि विनिता कुमारी भारतीय मानव समाज सेवक संस्था के प्रदेश शाखा के जेनरल चीफ सिक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं और नशामुक्ति के लिए अभियान चला रही है.इस क्रम में एक टीम बनाकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.उनका मानना है कि नशामुक्त समाज के निर्माण लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा.ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि समाज को नशामुक्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करते हुए सरकार की मुहिम को बल प्रदान करें.वहीं उन्होंने बताया कि संस्था से लोग व्यापक स्तर पर जुड़ रहे हैं और इसका सकारात्मक संदेश भी लोगों तक पहुंच रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform