Breaking News

भू-विवाद की सच्चाई जानने के लिए विधायक का आमंत्रण

 


लाइव खगड़िया : बीते दिनों जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के एनएच 107 के समीप स्थित एक जमीन के विवाद पर खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव ने एक बार फिर महेशखुंट मौजे के तौजी नंबर 525,खेसरा नंबर 665,खाता नंबर 57,जमाबंदी नंबर 2865 पर अपने परिवार के सदस्य का मालिकाना हक जताते हुए दावा किया है कि वर्ष 2013 में केबाला के वक्त से उक्त जमीन उनके पास है.साथ ही उन्होंने दबंग की पत्नी व दबंग विधायक के द्वारा जमीन हड़पने जैसी बातों को राजनीतिक विरोधियों का करतूत बताते हुए मीडियाकर्मियों व राजनीतिक व्यक्तियों को सच जानने के लिए आमंत्रित किया है.

 

विधायक की यदि मानें तो उक्त जमीन के सभी कागजातों का जिला प्रशासन के द्वारा अवलोकन किया जा चुका है.गुरुवार को एडीएम कार्यालय में 11 बजे पुनः दोनों ही पक्षों को अपने-अपने दावे का कागजात प्रस्तुत करना है.ऐसे में उन्होंने हकीकत को जानने के लिए मीडियाकर्मी सहित राजनीतिज्ञों से एडीएम कार्यालय पहुंचने का आग्रह किया है.ताकि सभी सच्चाई से रू-ब-रू हो सकें.उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उस भू-खंड पर चारदीवारी निर्माण कार्य आरंभ होने पर विवाद उभर कर सामने आया था और मामला मीडिया में सुर्खियों में रही थी.



Check Also

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

अवैध वसूली के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में ई-रिक्शा चालक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: