Breaking News

ट्रक ने लिया बाइक को चपेट में,होमगार्ड जवान की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एन.एच. 31 पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खजरैठा निवासी होमगार्ड जवान रामाशीष चौधरी उर्फ आशीष चौधरी अपने गांव से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन जा रहे थे.इसी दौरान एन.एच. 31 पर संसारपुर ढाला के निकट तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया.



हादसे में 50 वर्षीय बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई.वे भरतखंड ओ.पी. में पदस्थापित थे.बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन को छोड़कर फरार हो गया.हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.मृतक परबत्ता के प्रथम विधायक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय त्रिवेणी कुमार के संबंधी बताये जा रहे हैं.बहरहाल घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.



Check Also

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: