अलौली व बेलदौर में ट्रैक्टर चालक को मारी गोली,घायलावस्था में दोनों रेफर
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली एवं बेलदौर थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर जख्मी कर देने की खबर है और दोनों ही जख्मी को बेहतर इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया है.रविवार की सुबह अलौली थाना क्षेत्र के हथवन में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में ट्रैक्टर चालक राजेश यादव के जख्मी होने की सूचना है.जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.घटना की वजह पर दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद की चर्चाएं है.बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही अलौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दूसरी तरफ रविवार की शाम बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत निवासी ब्रजकिशोर सिंह के ट्रैक्टर चालक बाल्मिकी कुमार को पचौत बहियार में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार वो खेत की जुताई कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.घायल ट्रैक्टर चालक का बेलदौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया है.इस घटना को भी भूमि विवाद से ही जोड़कर देखा जा रहा है.बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform