ओवर लोड वाहनों पर रोक नहीं लगी तो ट्रक मालिकों का आंदोलन 28 से
लाइव खगड़िया : जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को जय माता दी ट्रांसपोर्ट में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं संचालन बेगुसराय के माधव कुमार ने किया.बैठक में खगड़िया,बेगूसराय,मोकामा,कहलगांव तथा भागलपुर के जिला अध्यक्ष तथा वहां के संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए.मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में सभी वाहन अंडर लोड चलेगी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी से पत्राचार कर सभी वाहनों के कागजात को 15 दिनों के अंदर दुरुस्त कर वाहन मालिक को सुपुर्द करने की कवायद की जायेगी.
वहीं अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि यदि जिला परिवहन पदाधिकारी 26 तारीख से सड़क पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाती है तो बाध्य होकर संघ को 28 नवंबर को रोड पर उतरना पड़ेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों का जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा ओवरलोड के नाम पर शोषण किया जा रहा है.जिसे संघ अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.इस संदर्भ में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर पूरे बिहार में ट्रक मालिकों के शोषण के विरूद्ध आवाज बुलंद किया जायेगा.
मौके पर बेगूसराय से माधव कुमार,रतन चौधरी,कहलगांव से शंभूराज,मोकामा से मनोज कुमार सिंह,गोपाल कुमार,राकेश कुमार,मृत्युंजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,जिला सचिव रुपेश चौरसिया,कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार,रमन कुमार,सकलदीप यादव, छबीला यादव,सुरेंद्र चौरसिया,लालू यादव,अंगद यादव,मनोज यादव,सुधीर कुमार महतो,रंजीत साह,लुढ़क जाधव,प्रभात कुमार,रिंकू कुमार सहित बड़ी संख्या में ट्रक ओनर उपस्थित थे.