Breaking News

ABVP देश की आंतरिक व वाह्य समस्याओं पर उठाती रही है आवाज




लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर अभ्यास वर्ग इकाई पुनर्गठन एवं एनआरसी विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर ललन कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय संगठन मंत्री,पूर्व प्रदेश मंत्री,सीनेट सदस्य भरत सिंह जोशी.विभाग प्रमुख पप्पू पांडे व जिला संयोजक कुमार सानू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.वहीं मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.

मौके पर अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित में राष्ट्र के पूर्ण निर्माण के लिए एक संकल्पित छात्र संगठन है.जो अपने 72 वर्ष के कार्यकाल में छात्रों की समस्याओं के साथ-साथ देश की आंतरिक एवं बाह्य समस्याओं को बिना किसी दबाव के मुखर होकर आवाज उठाती रही है.



वहीं सीनेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि एनआरसी को संपूर्ण भारत में लागू नहीं कर राज्य सरकार ना सिर्फ केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध कर रही है बल्कि देश को तोड़ने वाली ताकत को अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग भी रही है.साथ ही उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को बंगाल के कोलकाता में विशाल प्रदर्शन कर एनआरसी का विरोध करने वाली शक्तियों के विरूद्ध हल्ला बोल शुरू किया जाना है.जबकि विभाग प्रमुख पप्पू पांडे ने कहा कि देश में जब-जब सामाजिक एवं देशद्रोही ताकत ने अपना फन फैलाया है,तब तब जाबांज कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर संघर्ष में खड़ा रहा है.इस अवसर पर ही सत्र 18-19 के गान की भी घोषणा किया गया.कार्यक्रम के अंत में परिषद के मनीष दुबे एवं कुमार सानू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!