Breaking News

नवजात के शव को कुत्ते ने बना दिया तमाशा,पहचान पर सस्पेंस




लाइव खगड़िया : शव तो इंसान का ही था…शव एक नवजात का था.यूं तो मौत पर अमूमन मातम ही देखने को मिलता है.लेकिन एक कुत्ता ने मौत को जैसे आज तमाशा बना दिया.मानों वो नवजात के शव को अपने मुंह में लेकर घूम-घूम कर इंसानों को संदेश दे रहा हो कि कुछ लोगों की संवेदनाएं मर चुकी है और नवजात के माता-पिता को अपने जिगर के टुकड़े की भी सुध नहीं. मामला जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 के रामपुर रोड से सामने आया है.बताया जाता है कि इस क्षेत्र में शुक्रवार को एक कुत्ता किसी नवजात के शव को अपनी मुंह में लेकर मंडराता रहा.कभी वो शव को मुंह से छोड़ता,कभी नोचता तो कभी उसे उठाकर भाग जाता.



खबर कानों-कान फैली और वहां लोगों की भीड़ जुट गई.साथ ही शुरू हो गया चर्चाओं का दौर और अटकलों का बाजार भी गर्म रहा.फिर तो जितनी मुंह उतनी बातें सुनी-सुनाई जाने लगी.मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लिया.साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.बहरहाल नवजात किसका था और वो कुत्ते का शिकार किस परिस्थिति में बना ? यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है और संस्पेंस कायम है.



Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!