लाइव खगड़िया : जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई जिला कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता नवीन कुमार ने किया.इस अवसर पर पर्यवेक्षक के तौर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार भी उपस्थिति थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज शिक्षा की स्थिति दयनीय है.कॉलेज एवं विश्विद्यालयों को सरकार बर्बाद करने पर तुली हुई है.कॉलेज में शिक्षकों की कमी से कई महत्वपूर्ण विषयों की क्लास संचालित नहीं हो पा रही है.साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की पृष्टभूमि को देखते हुए यहां विश्वविद्यालय एवं कई और सरकारी कॉलेज खोलने की जरूरत है और दूर-दराज इलाके के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी छात्रावास की व्यवस्था होनी चाहिए.मौके पर उन्होंने संगठन के व्यापक विस्तार पर बल देते हुए हुए कहा कि ताकि इन सभी मुद्दे को लेकर लड़ाई तेज की जा सके.
वहीं राष्ट्रीय सचिव के उपस्थिति में छात्र नेता रूपेश पटेल ने एनएसयूआई का दामन थामते हुए इस तमाम मुद्दे पर लड़ाई को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया.मौके पर अधिवक्ता सुभाष रत्न ने एनएसयूआई में पूर्व की अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए छात्रों को उत्साहित किया.जबकि जिलाध्यक्ष शेख शहाबुल अली ने कार्यक्रम आये अतिथि एवं छात्रों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि जिले की शिक्षा के बेहतरी के लिए एनएसयूआई संघर्षरत रहेगा.बैठक में अजय लहेरी,मुनेश्वर कुमार,सतीशचंद्र यादव,करण कुमार,राहुल कुमार,प्रवेश कुमार,राजा,गौरव,अमन,प्रवीण सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
