लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय भवन में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.वहीं NRC लागू करने को लेकर जिले के युवाओं से आगामी 30 नवंबर को कोलकाता चलने का आह्वान करते हुए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है.संगठन के द्वारा छात्र हित के मुद्दे के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों को भी गंभीरता से उठाया जाता रहा है.
वहीं परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ वर्षों से पूर्वोत्तर भारत के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है.जो गलत तरीके से भारत की सीमा में घुसकर अवैध रूप से यहां की नागरिकता प्राप्त कर रहा है.जो कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को खंडित करने का प्रयास है.ऐसे में देश के युवाओं को 30 नवंबर को कोलकाता चलकर NRC को लागू करने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए.मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष दुबे,अंकित सिंह,सुमित कुमार,नीतीश कुमार, विभाग प्रमुख पप्पू पांडे उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform