खगड़िया का ऐतिहासिक गोशाला मेला शुरू,DM ने किया उद्घाटन
लाइव खगड़िया : कोसी सहित आसपास के क्षेत्र का ऐतिहासिक गोशाला मेला जिले में गुरुवार से आरंभ हो गया.इसके पूर्व 130वां वार्षिकोत्सव गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा किया गया.गोशाला परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में गोशाला मेला समिति के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेष कुमार मीना,गोशाला के मंत्री प्रदीप दहलान,सन्हौली की मुखिया अंजु देवी आदि मौजूद थे.
मौके पर मंत्री के द्वारा गोशाला के वर्ष 2017-18 के आय-व्यय का आंकड़ा पेश किया गया.वहीं उन्होंने बताया कि गोशाला मेला का समापन 22 नवंबर को होगा.उल्लेखनीय है कि गोशाला मेले का गौरवशाली अतीत रहा है और इस अवसर पर आयोजित होने वाले दंगल प्रतियोगिता में दूसरे राज्य के पहलवान भी भाग लेने आते हैं.जबकि मेला काष्ठ के सामानों का एक बड़ा बाजार रहा है.दूसरी तरफ उद्घाटन के साथ ही मेला में लोगों की भीड़ जुटने लगी.
मेला में लगा कुर्सी वाला झूला,टावर झूला,ब्रेक डांस झूला,ड्रायगन झूला,नौका झूला,हेलिकॉप्टर झूला सहित विभिन्न प्रकार का झूला बच्चों सहित युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था.
जबकि मौत का कुआं,मैजिक शो,मिक्की माउस में भी लोगों की भीड़ देखी गई. साथ ही मीना बाजार भी लोगों को लुभा रहा था.चाट-पकौरे,भेलपुरी आदि की दुकानों पर भी लोगों द्वारा चटखारें लेते हुए मेला का आनंद लिया जा रहा था.जबकि कई युवा थियेटर का शो शुरू होने का इंतज़ार करते देखे गए.