Breaking News
IMG 20191018 WA0004

वाट्सएप ला रहा एक और नया फीचर,स्टीकर में भी होगा सर्च फीचर




लाइव खगड़िया : व्हाट्सएप लगातार अपने एप में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है.कुछ हफ्ते पूर्व ही कंपनी ने एक नए फीचर स्टीकर को जोड़ा था.जो कि काफी पॉपुलर रहा. इसके माध्यम से लोग टेक्स्ट भेजने की जगह स्टीकर्स के सहारे अपने संदेश भेजने लगे और यह फीचर महज कुछ हफ्ते में ही दुनिया में धूम मचा गई.हालांकि इसमें यूजर्स के सामने एक समस्या भी सामने आई कि यदि वे चैटिंग के दौरान कोई खास स्टीकर भेजना चाहते हैं तो फिलहाल इसमें सर्च नहीं किया जा सकता है.लेकिन मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप इस समस्या को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही स्टीकर्स पैनल के अंदर सर्च फीचर सामने आ सकता है.

दूसरी तरफ व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर लाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.WaBetaInfo के अनुसार वाट्सएप के इस नये फीचर का नाम Share Contact Info via QR होगा. जिसमें यूजर्स लोगों के QR कोड को स्कैन कर उन्हें अपने कांटेक्ट लिस्ट में ऐड कर सकेंगे.कहा जा रहा है कि वाट्सएप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के Nametag के जैसा होगा.जिसके लिए व्हाट्सएप के सभी यूजर्स का QR कोड जनरेट किया जाएगा.जिसे वे दूसरे यूजर को दिखाकर उनके कंटेस्ट लिस्ट में आसानी से शामिल हो सकेंगे.यह QR कोड कांटेक्ट ऐप में सेव हो जायेगा और इसे आसानी से शेयर किया जा सकेगा.बहरहाल वाट्सएप यूजर्स को इस नये फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.



Check Also

IMG 20231208 WA0009 1

महंगी LPG का विकल्प तलाश लिया राहुल ने, इथेनॉईक सुपर फ्यूल दिया गया है नाम

महंगी LPG का विकल्प तलाश लिया राहुल ने, इथेनॉईक सुपर फ्यूल दिया गया है नाम

error: Content is protected !!