किसान संगठन एक होकर सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है : टुडु
लाइव खगड़िया : “देश के विभिन्न किसान संगठन एक होकर राजस्थान,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है” यह बातें बीते दिनों राजस्थान, मध्य प्रदेश के चुनावी दौरा कर वापस लौटने के उपरांत राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह बिहार प्रभारी वीरेन्द्र सिंह टुडु ने खगड़िया में कहीं
इसके पूर्व उनके वापस लौटने पर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर मंच के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.वहीं उनके द्वारा बताया गया कि राजस्थान के झुंझुनूं, बारमेर, श्री गंगा नगर, जोधपुर, चीटूरगढ़ आदि क्षेत्रों में किसानो के बीच सरकार के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दिया.साथ ही मध्य प्रदेश के बिलासपुर, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, मनसौर के किसान भी भाजपा सरकार के खिलाफ काफी गुस्से में हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साल मनसौर में 19 किसानो की हत्या हुई थी.जिससे भी किसानों के बीच नाराजगी है.भाजपा सरकार द्वारा किसानों की आमदनी डेढ़ गुणा करने का दावा भी विफल साबित रही है.वहीं उन्होंने कहा कि MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे खरीदने वाले व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज कर अनुज्ञप्ति रद्द करने की व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों के बीच डर नही है.जबकि किसानों का ऋण माफ भी मात्र 50 हजार रुपये तक की गई है.ऐसे में किसान संगठनों के द्वारा इन राज्यों में अपना उम्मीदवार उतारा है. जिसके पक्ष में प्रचार के लिए वे वहां गए थे.मौके पर मुकेश कुमार सिंह,रवि चौरसिया,चंदन कुमार,योगेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.