Breaking News

सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाट के पास पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध

 


लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महान पर्व छठ के मद्देनजर जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी संबंधित दंडाधिकारी को घाट पर प्रकाश की व्यवस्था सहित प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी,नदी में बैरिकेडिंग, गोताखोर व चिकित्सा आदि की मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा की कार्य में कोताही या लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे.



वहीं पुलिस अधीक्षक ने घाट के पास पटाखे की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहने की बातें कहते हुए बताया कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है.भीड़भाड़ में पटाखों की आवाज से भगदड़ मचने की संभावनाएं बनी रहती है.ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर घाटों के पास पटाखा की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.मौके पर उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा आदि मौजूद थे.



Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!