Breaking News

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत,आक्रोश में सड़क जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार स्थित एक दुकान के खंभे में करंट दौर जाने से मासूम की जान चली गई.घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मड़ैया बाजार के अगुवानी-महेशखुंट सड़क को जाम कर दिया.



बताया जाता है कि रविवार शाम मड़ैया बाजार स्थित एक मोबाइल दूकान के आगे लगे लोहे के खंभे के संपर्क में आने से मड़ैया निवासी कुमोद यादव का आठ वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार घायल हो गया.जिन्हें परिजनों के द्वारा इलाज के लिये स्थानीय एक क्लीनिक में लाया गया.जहां से उसे रेफर कर दिया.घायल बालक इलाज के लिये जमालपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.वापस लौटते ही मृतक के परिजनों के द्वारा मड़ैया बाजार के घटना स्थल के पास सड़क पर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया गया.

IMG 20181111 WA0012

इस बीच मोबाइल दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया.हलांकि आक्रोशित परिजनों के द्वारा बंद दुकान के सटर पर ईट से हमला किये जाने की भी खबर है.लेकिन मड़ैया थानाध्यक्ष राजकुमार साह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों समझाने का प्रयास किया गया.इस दौरान आक्रोशित परिजन दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज करने एवं मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.




परिजनों का आरोप था कि दुकानदार के लापरवाही से दुकान के बरामदे पर लगे लोहे के खंभे में करंट दौड़ रहा था.जिसके कारण बच्चे की मौत हुइ है.इधर बीच एसपी मीनू कुमारी,गोगरी एसडीपीओ पी.के. झा भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर जाम को हटाया गया.मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार के विरूद्ध मडैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.जबकि शव को पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!