Breaking News

छठ महापर्व : राजनीतिक बंदिशों पर आस्था भारी…देखें तस्वीर

 


लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महान पर्व है छठ.जिसमें जाति व मजहब की दकियानूसी दीवारें तो बौनी साबित होती ही रही है.साथ ही राजनीतिक दूरियां भी सिमट जाती है.राजनीति एक ऐसा शब्द…जो पिता-पुत्र, भाई-भाई, बहन-भाई,बहन-बहन सहित यहां तक की पति-पत्नी के बीच भी एक ऐसी लकीरें खींच देती है जिसे लांघ पाना सहज नहीं होता.लेकिन आस्था व विश्वास का महान पर्व छठ ऐसी तमाम दीवारों को कितनी सहायता से गिरा देती है.इसकी एक ताजी तस्वीर रविवार को जिले से सामने आया है.

तस्वीर चार दिवसीय लोक आस्था के महान पर्व छठ के पहले दिन की है.जिसमें जदयू विधायक पूनम देवी यादव एवं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव लोक आस्था के महापर्व के मौके पर संग-संग छठ के प्रसाद के लिए गेहूं सुखाती हुई नजर आ रहीं हैं.हलांकि जिले के राजनीति के दो चर्चित चेहरे रिश्ते में बहन ही हैं.लेकिन राजनीतिक विरोधाभास के बीच ऐसी तस्वीरें अमूमन कम ही देखने को मिलती है.



छठ को लोक आस्था का त्यौहार कहा जाता है.लोक आस्था में समग्र लोक समाहित है और इसमें कोई मानव जनित बंदिशों नहीं होती.इसलिए लोक आस्था के पर्व छठ में सामाजिक व राजनीतिक सहित तमाम लौकिक बाधाएं बौनी साबित हो जाती है.शायद यही वजह की इस पर्व को लोक आस्था का महान पर्व कहा जाता है.



Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: