मानदेय में वृद्धि होने पर आवास कर्मियों ने किया खुशियों का इजहार
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला शाखा के सदस्यों ने बिहार सरकार द्वारा आवास कर्मियों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि किये जाने पर रविवार को कोशी महाविद्यालय के मैंदान में खुशियां मनाई गई.इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री व उपाध्यक्ष मो.नुरूल्लाह ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाया.साथ ही आवास कर्मियों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई और बधाई दिया.
मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि सहित अन्य सुविधा देने की घोषणा जिला सहित राज्य के अन्य जिले के आवास कर्मियों के एकता का परिणाम है.यदि यह एकता बनी रही तो बहुत जल्द ही तीगुणी मानदेय और खगड़िया, पटना,मुजफ्फरपुर, मोतिहारी आदि जिले के बर्खास्त आवास सहायक,लेखा सहायक व पर्यवेक्षक को पुनः सेवा में वापसी के लिए महासंग्राम में भी विजय श्री का पताका लहरायेगा.
वहीं संघ के उपाध्यक्ष मो. नुरूल्लाह,प्रवक्ता राजेश कुमार,संगठन प्रभारी विनीत कुमार,कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार व संगठन सचिव सुमन यादव आदि ने कहा कि असली खुशी तब मनायी जायेगी जब राकेश कुमार सहित राज्य भर के बर्खास्त आवास कर्मियों की सेवा में वापसी होगी.उस दिन गाजे- बाजे के साथ शहर में विजय जुलूस निकाला जाएगा.अब बर्खास्त कर्मियों को सेवा में वापसी के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी.मौके पर अशोक मरांडी,गौतम कुमार,अभय कुमार,राकेश आन्नद,बमशंकर झा,निवेश कुमार,सज्जन कुमार, ई.राकेश कुमार,राजीव कुमार,कृष्णदेव साह,अब्दुल कादिर सहित दर्जनों आवास कर्मी उपस्थित थे.