Breaking News

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन की सफलता के मद्देनजर जदयू का जनसंपर्क अभियान

लाइव खगड़िया : आगामी 17 नवंबर को शहर के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत में जदयू नेताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया.



वहीं एक बैठक का भी आयोजन किया गया.जिसमें वक्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे हैं जन कल्याण योजनाओं के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी गई.साथ ही लोगों से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में शिरकत कर इसे सफल बनाने की अपील किया गया.मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रुस्तम अली,जदयू जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, उद्योग प्रकोष्ठ के महासचिव सह जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन के संयोजक मोहम्मद शहाबुद्दीन,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष फिर्दोष अलम, जिला सचिव शिवानी रामानी, सेवा दल के जिला अध्यक्ष सुबोध यादव आदि मौजूद थे.

बैठक में उपस्थिति स्थानीय अल्पसंख्यक समाज के मोहम्मद निसार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद गफ्फार, मोहम्मद अकबर,मोहम्मद मुर्तुजा, मोहम्मद मियां, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद अनवर आदि ने सम्मेलन में अपनी भागीदारी देने की सहमति प्रदान किया.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!