छठ महापर्व : उठ रहा सहयोग का हाथ,गरीब व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण
लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी वर्ति के सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है और साथ ही सहयोग भी किया जा रहा है.इसी कड़ी में जिला परिषद सदस्य योगेंद्र सिंह के द्वारा करीब चार सौ छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया.उन्होंने अपने जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 5 के गरीब छठ व्रतियों के बीच शनिवार को साड़ी का वितरण किया.
इस दौरान जिप सदस्य ने बताया कि कई वर्षों से छठ पर्व के अवसर पर वे गरीब छठ व्रतियों को सहयोग करते रहे हैं.लेकिन विगत के वर्षों से इतर लोगों को अपने घर पर नहीं बुलाकर बल्कि खुद व्रतियों के घर-घर जाकर साड़ी वितरण किया जा रहा है.ताकि छठ वर्ती महिलाओं को साड़ी लेने में सुविधा हो.वहीं उन्होंने बताया कि मथुरापुर पंचायत के छठ वर्ती महिलाओं को भी साड़ी भेंट किया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था का पर्व होने के साथ ही हिन्दू का सबसे बड़ा पर्व है.मान्यता है कि इस पर्व में वर्ती का सेवा और सहयोग करने से लोगों को भी इसका फल प्राप्त होता है और सदियों से लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार इस पर्व में सहयोग करते रहे हैं.इस कार्य में जिला परिषद् सदस्य को वकील ठाकुर, वशिष्ठ सिंह, केदार शर्मा, पंकज सदा, रामबालक सिंह, अजय सिंह आदि सहयोग करते हुए देखें गये.