नगर परिषद क्षेत्र के सातों छठ घाटों पर सभी सुविधाएं रहेगी उपलब्ध
लाइव खगड़िया : लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही घाट,अघोरी स्थान घाट,अड्डा घाट (छठ मंदिर घाट),धोबी घाट (गायत्री मंदिर घाट),सीढ़ी घाट,दान नगर घाट एवं राजेंद्र सरोवर का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया.
वहीं उन्होंने बताया कि दान नगर घाट पर नगर परिषद के सफाईकर्मी द्वारा सफाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है.जबकि सबसे ज्यादा गंदगी सीढ़ी घाट पर देखी गई.जहां नगर परिषद के सफाईकर्मी के द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है.साथ ही अन्य सभी छठ घाटों के पहुंच पथ को जेसीबी के द्वारा जल्द ही दुरूस्त कर लिया जायेगा.
मौके पर उन्होंने बताया कि छठ पर्व के पूर्व सभी घाटों की साफ-सफाई पूर्ण रूप से कर ली जायेगी और साथ ही रास्ते को भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समतल कर दिया जायेगा.ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो.
साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी सातों छठ घाटों के लिए लाईटिंग ,बैरिकेटिंग,सीसीटीबी कैमरा,महिलाओं के लिए कपड़े बदलने का स्थान आदि का टेंडर हो गया है.इन सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.घाटों की मॉनिटरिंग के लिए सभी घाटों पर नगर परिषद के कर्मी उपस्थित रहेंगे.
छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार, हेमा भारती, विजय यादव,दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुगु यादव, समाजसेवी कुंजबिहारी पासवान, मो.नसीम उद्दीन,प्रभारी स्वछता निरीक्षक राजीव रंजन एवं छठ घाट प्रभारी अमरनाथ झा उपस्थित थे.