नरेंद्र मोदी को पुनः PM बनाने को युवा पीढ़ी संकल्पित : अंकित चंदेल
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक शुक्रवार को नगर मुख्यालय में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने किया.इस अवसर पर समाजसेवी मृत्युंजय झा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजयुमो की सदस्यता ग्रहण किया.वहीं मृत्युंजय झा को भाजयुमो के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि देश बदल रहा है लेकिन यह बात विपक्ष को समझ में नहीं आ रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहे नए भारत में अपनी भूमिका तय कर दी है और वे आगे बढ़ रहे हैं.यह देश की एक ऐसी सच्चाई है जिसे विपक्ष देख नहीं पा रहा है या फिर देखना नहीं चाह रहे हैं.वहीं उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने को संकल्पित है.
जबकि नवमनोनीत नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि भाजयुमो को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए दिन-रात एक कर काम करूंगा और जल्द ही नगर में विशाल नगर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.जिसमें युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति होगी.मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष नवीन पासवान, नगर महामंत्री पवन कुमार गुप्ता, सुमित चमरिया, मनीष पोद्दार, विनोद झा, रूपेश कुमार, अविनाश झा, करण कुमार आदि सहित दर्जनों युवाओं ने युवा मोर्चा को मजबूत करने का संकल्प लिया.