SHO हत्याकांड : दिनेश मुनि का एक खास सहयोगी मिथुन दास गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : दारोगा आशीष कुमार सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात दिनेश मुनि के एक खास सहयोगी मिथुन दास के गिरफ्तारी की बड़ी खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार मिथुन दास की गिरफ्तारी जिले के पसराहा थाना पुलिस के द्वारा तेहाय गांव से की गई है.गौरतलब है कि गिरोह के सरगना दिनेश मुनि भी तेहाय गांव का ही निवासी है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई जिलों की पुलिस विभिन्न जिले के दियारा इलाके में घटना के बाद से ही खाक छान रही है.हलांकि अभी तक दिनेश मुनि की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.लेकिन उनके एक मुख्य सहयोगी मिथुन सदा की गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
संभव है कि मिथुन दास से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले.जिस आधार पर आने वाले दिनों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई भी सामने आ सकती है.मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस को दिनेश मुनि गिरोह के एक खास सदस्य मिथुन दास की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है.सूत्रों की यदि माने तो मिथुन दास ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.बहरहाल पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर पसराहा पुलिस ने मिथुन दास को नवगछिया पुलिस को सौंप दिया है.
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर की रात कर्तव्य पथ पर अपराधियों से लोहा लेते हुए जिले के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह जान की बाजी लगते हुए शहीद हो गए थे.नवगछिया और खगड़िया के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में अपराधियों का जमाबड़ा लगने की सूचना पर दलबल के साथ देर रात वहां पहुंचने पर पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी.इसी क्रम में अपराधियों की तरफ से चलाई गई गोली से पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गये.इसके पूर्व ही अपराधियों की गोली से पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया था.बावजूद इसके आशीष कुमार सिंह ने हौसला नहीं हारी और मोर्चे पर डटे रहे थे.मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को भी मार गिराया था.