माता-पिता ने पुत्र की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
लाइव खगड़िया : धनतेरस के दिन की शाम…बाजारों में खरीदारी की भीड़ और घर-घर में उमंग.हो भी क्यूं नहीं,आखिर घर का हर सदस्य अपने परिवार की सुख,समृद्धि व उन्नति के लिए पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जतन में जुटा था और धन-धान्य की कामना की जा रही थी.लेकिन जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के महेशखुंट पंचायत के बिचली टोला के वार्ड नंबर 10 के एक घर में कुछ और ही चल रहा था.आरोप है कि माता-पिता ने पुत्र की घनतेरस की शाम इतनी पिटाई कर दी कि वो यमलोक ही सिधार गया.
बताया जाता है कि नरेश चौरसिया ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 28 वर्षीय अपने बेटे अरबिन्द कुमार चौरसिया को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत की घात उतार दिया.चर्चाओं पर यदि विश्वास करें तो विवाद की वजह शादीशुदा युवक का किसी गैर से अवैध संबंध का था.बताया जाता है कि मृतक अरबिंद कुमार चौरसिया की शादी लगभग 4 साल पूर्व भागलपुर में हुई थी.लेकिन वे अपनी पत्नी को घर नहीं लाता था.जिस बात का विरोध मृतक के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य करते थे.लेकिन सोमवार को इस विवाद ने कुछ ऐसा रूप लिया कि अरबिंद को दुनिया ही छोड़नी पड़ी.आरोप है कि मां-बाफ ने लाठी-डंडे से अरबिन्द की जमकर पिटाई कर दी.जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही महेशखुंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.साथ ही आरोपित मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है.बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.