Breaking News

धनतेरस में राशि अनुसार करें खरीदारी,जान लें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व श्रद्धा व विश्वास से मनाया जाता है.इस वर्ष धनतेरस 5 नवंबर सोमवार को है.जिसमें देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर के पूजन की परंपरा है.साथ ही इस दिन कुबेर के अलावा यमदेव को भी दीपदान किया जाता है.धन त्रयोदशी के दिन यमदेव की पूजा करने के बाद घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा की ओर मुख वाला दीपक पूरी रात्रि जलाना चाहिए.इस दीपक में कुछ पैसा व कौड़ी भी डाली जाती है.

धनतेरस में क्या खरीदें

लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को इस दिन घर लाना,घर-कार्यालय,व्यापारिक संस्थाओं में धन सफलता व उन्नति को बढ़ाता है.इस दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे.इसलिए इस दिन खास तौर से बर्तनों की खरीदारी की जाती है.धनतेरस के दिन बर्तन,चांदी खरीदने से इनमें 13 गुणा वृद्धि होने की संभावना होती है.

धनतेरस पूजन

धनतेरस की पूजा शुभ मुहुर्त में करनी चाहिए.सबसे पहले  दीपक जला कर तिजोरी में कुबेर का पूजन करें.देव कंबेर का ध्यान करते हुए फूल चढ़ाएं और ध्यान कर उन्नति की प्रार्थना करें.जिले के संसारपुर गांव निवासी पंडित अजय कांत ठाकुर बताते हैं कि धनतेरस में खरीददारी का शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 से 09:15बजे तक है.जबकि दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक का वक्त भी शुभ है.साथ ही शाम 05:35 से 07:30 बजे तक भी खरीदारी किया जा सकता है.



राशि के अनुसार करें खरीदारी

धनतेरस के दिन नाम राशि के अनुसार करें खरीददारी तो धन के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

मेष : इस राशि वाले जातक ताॅबे से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी करें तो लाभप्रद रहेगा.

वृषभ : इस राशि वाले जातक चाॅदी से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी करें.जैसे चाॅदी का सिक्का, चम्मच, गणेश जी की मूर्ति आदि.

मिथुन : इस राशि वाले जातक शंख, मोतियों की माला, मछली घर और भगवान विष्णु की मूर्ति खरीद सकते है.

कर्क : इस राशि वाले जातक, झाीलों तथा पहाड़ों वाली सीनरी,सजावट से सम्बन्धित वस्तु,मैरून रंग के पर्दे,बेडसीट, डिनर सेट आदि खरीद सकते है.

सिंह : इस राशि वाले जातक सोने से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं.

कन्या : इस राशि वाले जातक इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है.जैसे मोबाइल, लेपटाट, टीवी, फ्रिज, एसी और मिक्सी आदि.

तुला : इस राशि वाले जातक कृत्रिम ज्वैलरी, दुर्गा जी की मूर्ति और सभी प्रकार के वाहनों की खरीददारी कर सकते हैं.

वृश्चिक : इस राशि वाले जातक पीतल से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं.

धनु : इस राशि वाले जातक लाल रंग के गुलदस्ते  खरीददारी कर सकते हैं.

मकर : इस राशि वाली महिलायें चाॅदी से निर्मित पैरों में पहनने वाली चीजें खरीद सकते हैं.जबकि इस राशि वाले पुरूष एक नारियल खरीद सकते हैं.

कुम्भ : इस राशि वाले जातक हनुमान जी की पंचमुखी की मूर्ति, बाॅस का पौधा और संगीत से सम्बन्धित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं.

मीन : इस राशि वाले जातक चांदी के सिक्के,घड़ी,पेन आदि खरीद सकते हैं.

धनतेरस में खड़ा धनिया का महत्व

धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें,दीपावली की रात लक्ष्मी जी के सामने साबुत धनिया रख दें.अगले दिन प्रात: साबुत धनिए को गमले में बो दें.ऐसी मान्यता है कि अगर साबुत धनिया से हरा-भरा स्वस्थ पौधा निकले तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है.अगर धनिए का पौधा पतला है तो सामान्य आय होती है.पीला व बीमार पौधा निकले या पौधा नहीं निकले तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.



Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!